शिमला के धामी में महापुणा के पास टिकर घाटी में एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी।इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई,जबकि एक बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए लोगों की मदद से आईजीएमसी पहुंचाया गया।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार धामी से सुन्नी रोड महापुणा स्थान पर नजदीक टिकर घाटी में एक कार का एक्सीडेंट हुआ,कार सडक़ से बाहर ढांक से नीचे जा गिरी।हादसे एक महिला बबीता (38) जो गांव ओखरू अपने मायके से ससूराल सुन्नी जा रही थी,की मौका पर ही मौत हो गई।गाड़ी में एक बच्चा और एक पुरुष भी था।इन दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है।हादसे में घायल पुरुष महिला का भाई बताया जा रहा है।उधर,एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी ने कहा कि पुलिस ने सडक़ हादसे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
