शिमला में बीएसएनएल के मालरोड स्थित सीटीओ कार्यालय में फोन का बिल जमा करने गए युवक के हाथ से बंदर 75 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गया।बैग लेकर बंदर सीटीओ की छत पर चढ़ गया।जानकारी के अनुसार लोअर बाजार के दवा कारोबारी का कर्मचारी संजीव शर्मा लैंड लाइन फोन का बिल जमा करने बीएसएनएल दफ्तर गया था इसके बाद उन्हें बैंक में दुकान का कैश जमा करवाना था।इसी दौरान बंदर ने उनसे बैग छीन लिया।
बंदर जैसे ही बैग लेकर सीटीओ की छत पर चढ़ा सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान लोगों ने बंदर से बैग वापस लेने की हर संभव कोशिश की लेकिन बंदर ने बैग से पैसे निकाल कर उड़ाने शुरू कर दिए।इस दौरान कुछ नोट हवा में उड़कर नीचे गिर गए।बंदर के बैग छोड़ कर भागने के बाद नोट इकट्ठा किए।इस दौरान 70 हजार रुपये तो मिल गए लेकिन 4000 हजार रुपये नहीं मिले।एक हजार रुपये बंदर ने फाड़ दिए थे।इस दौरान कुछ लोग युवक की मदद करने के लिए पैसे इकट्ठा करने लगे तो कुछ फोटो और वीडियो बनाने में मशगूल रहे।
