
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक धमाका हो गया।यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है।धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए।साथ ही दस लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

धामके की सूचना पर दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंची,विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।धमाका इतना तेज था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं:पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना।घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं।गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
