
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की रात एक कार में धमाका हुआ।धमाके में दस लोगों की मौत हो गई।धमाके से ठीक पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।इस फुटेज में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार दिखाई दे रही है।

यह कार भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है।कार में काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है।बताया जा रहा है कि कार सवार आतंकी मोहम्मद उमर है।हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सफेद रंग की कार उस इलाके से गुजर रही थी,जहां सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी।यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।सीसीटीवी फुटेज के अनुसार,कार चला रहे शख्स ने अपना चेहरा मास्क से ढका था।फुटेज में कार पार्किंग में प्रवेश करते दिख रही है।जिसमें संदिग्ध हमलावर का हाथ खिड़की पर है।जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हैं।

