नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक पतन की कोई सीमा नहीं है।अब सरकारी विभाग,जिनका काम सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रचार करना है,वे भी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ पोस्टर बनाकर ट्रोल आर्मी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।तीन साल के कार्यकाल में सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि है नहीं और मुख्यमंत्री के तरकश के झूठ के सारे बाण खत्म हो गए हैं,तो अब सरकारी विभाग को ही पॉलीटिकल पार्टियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगा दिया है।चिंता इस बात की है कि आने वाले समय में यह प्रदेश की पहचान,प्रदेश की छवि पर भी बहुत भारी पडऩे वाला है।यह गिरावट तभी शुरू हो गई थी,जब सरकारी विभाग पॉलिटिकल पार्टी के खिलाफ मीडिया में बयान जारी करने लगे थे।मुख्यमंत्री से तब भी हमने इसे रोकने की बात कही थी,क्योंकि जिस राह पर सरकार चल रही है,उसकी गिरावट की कोई सीमा नहीं है।इस तरीके का राजनीतिक दुष्प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई सुनिश्चित करे।जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ किस प्रकार से गंभीर है,इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला भी इसी सरकार ने अपने नेताओं के कहने पर किया है।उन्होंने कहा कि सरकार को अध्ययन करना चाहिए कि पूर्व सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बनाने के लिए क्या-क्या कार्य किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *