राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया गया।इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पांडा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए मीडिया से नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना का और संचार करने तथा बेहतरी के लिए निरंतर सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका बहुत अहम है। वर्तमान में तकनीक के उपयोग के साथ सूचना संप्रेषण में सुविधा और साधनों की बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन नई चुनौतियां भी सामने आई हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सशक्त बनाने में मीडिया के विभिन्न माध्यम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।मीडिया द्वारा उभारे गए सकारात्मक विषयों से हर व्यक्ति में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।उन्होंने कोविड महामारी के दौरान मीडिया द्वारा सूचनाओं के संप्रेषण तथा नागरिकों में राष्ट्र की क्षमता पर विश्वास बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि इस दौर में मीडिया ने लोगों में राहत,भरोसे एवं विश्वसनीयता की भावना विकसित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि बदलते परिदृश्य में मीडिया के समक्ष नई चुनौतियां भी सामने आई हैं और आधुनिकता एवं तकनीक के सही उपयोग के प्रति और अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क आरती गुप्ता,संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर,विभिन्न मीडिया संस्थानों के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार,मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *