
हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में चार प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।आम आदमी पार्टी के डॉ.राजन सुशांत को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत डोगरा को प्रत्याशी बनाया गया है।इसी तरह लाहौल-स्पीति से सुदर्शन जस्पा को टिकट दिया गया है,जबकि पांवटा साहिब से मनीश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।
