
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने देर सायं शिमला के होटल पीटरहॉफ पहुंचने पर भाजपा विधायक दल की बैठक ली।बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष डा.राजीव बिंदल,प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा,सह प्रभारी संजय टंडन और संगठम महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में राजनीतिक परिस्थितियों,संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा हुई।इसके अलावा मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान व पार्टी की अन्य योजनाओं को लेकर भी मंथन हुआ।प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष संगठन की गतिविधियों का विवरण भी रखा,साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय भाजपा कार्यकर्त्ताओं की तरफ से धरातल पर किए गए कार्य के बारे में भी जानकारी दी।

नड्डा ने भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने एवं संगठन की मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।उन्होंने प्रदेश सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
