भाजपा मुख्य प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी पर फिर से हमला बोला है। उनका दावा है कि सोशल मीडिया पर चल रहे शराब घोटाले का दूसरा स्टिंग ऑपरेशन सामने आया हैं। इसे देखकर दुखद आश्चर्य हुआ। इस स्टिंग ऑपरेशन में शराब घोटाले में आरोपी नंबर नौ अमित अरोड़ा द्वारा केजरीवाल सरकार पर एडवांस में पैसों के लेन-देन का जिक्र किया। उसने यह भी बताया है कि नई शराब नीति को इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि चुनिंदा लोगों के हाथों पैसा रहे और उन्हीं के हाथों से कैश फ्लो हो।रणधीर शर्मा ने कहा केजरीवाल सरकार ने नयी शराब नीति लागू कर पहली बार सरकार द्वारा शराब का कमीशन निर्धारित की गई,जबकि शराब कंपनियों द्वारा मेन्युफैक्चरर, होलसेलर एवं रिटेल के बीच में कमीशन तय की जाती है।भिन्न-भिन्न रिटेलर का कमीशन परिस्थिति के अनुसार तय होता है,ताकि रिटेलरों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पद्र्धा बनी रहे। ऑपरेशन में वह व्यक्ति बता रहा है कि होलसेल्र्स को अधिक कमीशन लेने का औचित्य क्या था और किसे देना था। इसमें यह भी दर्शाया जा रहा है कि शराब घोटाले का पैसा का उपयोग आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में खर्च किया गया।अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि कोई स्टिंग बनाकर भ्रष्टाचार का खुलासा करेगा तो हमारी सरकार उस स्टिंग पर तत्काल कार्रवाई करेगी।भारतीय जनता पार्टी मांग कराती है कि अरविंद केजरीवाल इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर शराब घोटाले पर कार्रवाई करें या अरविंद केजरीवाल पूर्व में दिए गए अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगें। उन्होंने पब्लिक डोमेन में आए स्टिंग ऑपरेशन को देखकर जनता सवाल पूछ रही है। पहला सवाल नयी शराब नीति को लेकर जब इस प्रकार की नीतिगत बातें उभरकर सामने आईं,तो केजरीवाल सरकार ने क्या कार्रवाई की। दूसरा सवाल शराब नीति वापस क्यों ली गई। तीसरा सवाल शराब घोटाले का खुलासा होने के बावजूद क्यों नयी शराब नीति का समर्थन किया गया।
