नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शांतिप्रय देवभूमि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है।यहां सरकारी तंत्र पूरी तरह से चरमरा गया है।अपराधी बेखौफ व बेरोकटोक घूम रहे हैं। ऊना जिला अपराध की राजधानी में बदल गया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि ऊना जिला में अपराधी,शूटर व गैंगस्टर दनदना रहे हैं।राजनीतिक संरक्षण में यह हालात पैदा हुए हैं।आपराधिक घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग आज इन घटनाओं को जायज ठहराने के लिए प्रैस कॉन्फ्रैंस कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए।अग्निहोत्री ने कहा कि जब शिमला में गुड़िया प्रकरण हुआ था। तब मोमबत्तियां लेकर चलते थे और उसका हल आज दिन तक नहीं निकला।यह तो सारी दुनिया ने देखा कि दिन के उजाले में दुलैहड़ में गोली मार दी गई।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केवल अमृत महोत्सव मनाते रहें। सरकारी कोष से बैंड बज रहे हैं भीड़ लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र को कितना दबाने की कोशिश की जाएगी।भदसाली में एक होदी के पीछे चौकीदार की शूटआऊट करके हत्या कर दी गई थी। हलेड़ा बिलणा के एक व्यक्ति के बेटे को पालकवाह में सरेआम गोलियां मार दी गईं थी। यह शूटआऊट नया कंसैप्ट है।अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कितनी घटनाओं को नजरंदाज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हरोली हलके में अवैध फैक्टरी चल रही थी जिसमें 12 लोग जिंदा जल गए। पांच लोग सड़क हादसे में मौत का ग्रास बन गए। क्या एक खम्भे से टकराकर 5 लोगों की मौत हो सकती है?
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब पंजाब में सिंगर का शूटआऊट हुआ तो सारी दुनिया दहल गई।जब यहां शूटआऊट हुआ तो उसे जस्टीफाई करने व इसे सामान्य घटना बताने की कोशिश की जा रही है। आज हर टिप्पर में असला व बंदूकें लेकर लोग चल रहे हैं। बॉर्डर से सारी चौकियां हटा दी गईं।बेरोकटोक लोग इधर आ रहे हैं। वहां कोई पुलिस नहीं है और न ही कोई गश्त हो रही है। पुलिस है तो वह केवल इन्फॉर्मर है।उन्होंने कहा कि 1350 करोड़ की स्वां चैनेलाइजेशन बर्बाद कर दी गई।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के कार्यकाल में 400 कत्ल हो गए हैं। इसके अलावा 1700 रेप की घटनाएं हुई हैं। इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। प्रदेश में डिग्रियां व नौकरियां बिक रही हैं। स्कॉलरशिप का पैसा खाया जा रहा है।
