महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई बीजेपी अब पांच साल बाद जनता की अदालत में बगलें झांक रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने जारी प्रैस बयान में कही है। सुजानपुर में विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई को लेकर जनता को रोष व आक्रोश सातवें आसमान पर है। बेरोजगारी के कारण हर घर में तनाव व अवसाद का वातावरण बना हुआ है, ऐसे में जब जुमलेबाज बीजेपी के लोग चुनाव के लिए जनता के समर्थन की मांग कर रहे हैं तो उन्हें सुजानपुर ही नहीं प्रदेश भर में जनता यह पूछ रही है कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े के कारण जो उनके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है उसका जिम्मेदार कौन है।जनता यह भी सवाल कर रही है कि जब अग्निवीर बच्चे चार साल में रिटायर्ड कर दिए जाएंगे तो बीजेपी को भी अब रिटायर्ड करना जरूरी है क्योंकि जो सरकार जनता के हितों की हिफाजत न कर सके उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।राणा ने कहा कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि कोरोना काल में बेरोजगार हुए नौजवानों को आज तक बीजेपी सरकार की तरफ से फूटी कौड़ी की राहत नहीं मिली है लेकिन जनता का करोड़ों रुपया बीजेपी रोज रैलियों के नाम व शक्ति प्रदर्शन पर फूंक रही है। बेहतर होता कि इस धन से पार्टी के व्यक्तिगत प्रचार की बजाय जनता के मूलभूत मुद्दों व मसलों को तरजीह दी जाती। राणा ने कहा कि हर रोज बढ़ रही महंगाई से अब जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। अब जनता बस चुनाव का इंतजार कर रही है कि कब बीजेपी को उखाड़ बाहर फैंका जाए।राणा ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में बीजेपी की सरकार ऐसी सरकार साबित हुई है, जिसने कुछ किए बगैर प्रदेश पर हजारों करोड़ रुपए का कर्जा लादा है,ऐसे में अब किस मुंह से बीजेपी मिशन रिपीट की बात कर रही है। राणा ने कहा कि जनता का यकीन बता रहा है कि न रीत बदलेगी न रिवाज बदलेगा। इस बार तो निक्कमों का राज बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *