शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार चुनाव से ठीक पहले जनता को ठगने के लिए कांग्रेस ने 21 कॉलेज घोषित किए और उनके लिए केवल एक-एक लाख रुपये बजट का ही प्रावधान किया। इनमें भाजपा ने 17 कॉलेजों को धरातल पर उतारा है।जयराम सरकार बजट में प्रावधान कर ही नए शिक्षण संस्थान खोल रही है या स्तरोन्नत कर रही है। कांग्रेस ने केवल वादे किए हैं, जबकि भाजपा ने उन्हें पूरा भी किया। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 8 हजार 412 करोड़ के बजट का प्रावधान किया, शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी की तर्ज पर गारंटियां दे रही है। इसका मुकाबला भाजपा से नहीं,बल्किआप से ही है। भारद्वाज ने शिक्षा क्षेत्र मेें सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाईं। बजट में प्रावधान कर 72 से अधिक मिडल स्कूलों को उच्च और 70 से अधिक हाई स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत किया है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश टॉप राज्यों में शुमार है। हिमाचल की इस इंडेक्स में चौथी रैंकिंग है।हिमाचल के गठन के बाद से केवल एक विश्वविद्यालय की शिमला में स्थापना हुई। जयराम सरकार ने मंडी में दूसरे सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी को खोला। सरकार ने कॉलेज-यूनिवर्सिटी शिक्षकों को नया पे स्केल दिया। करीब 20 हजार मेधावियों को लैपटॉप दिए। दशकों बाद छात्रवृत्ति राशि में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई। यहां वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए। राज्य में स्कूल वर्दी के दो-दो सेट दिए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें दे रहे हैं।पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर खूब निशाना साधा।
