कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान पर आयोजित हल्ला बोल रैली में अलग-अलग तरीके से रोष जताया।

कोई सब्जियों की माला पहनकर तो किसी ने पकौड़े तलते हुए तेल की कीमत में बढ़ोतरी पर रोष जाहिर किया।एक जगह पर कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश करते हुए महंगाई के कारण बढ़ती मुश्किलों को दर्शाया। रामलीला मैदान के चारों तरफ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर और टोपी पहनकर रैली में शामिल हुए।

रैली को अलग अलग राज्यों से आए कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के कई रास्तों पर वाहन सुबह के वक्त रेंगते रहें।
कांग्रेस ने लगभग तीन साल के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की।

देश भर से आए एक लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इस मंच से उन कई गंभीर प्रश्नों के जवाब दिए जो पार्टी के अंदर से लेकर बाहर तक उन पर लगाए जा रहे थे। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा तो जनता की बात न उठाने के लिए मीडिया को भी घेरा।

रामलीला मैदान में राहुल गांधी के बोलने के तेवर जिस तरह आक्रामक थे,उसने कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को भी ऊर्जा से भरने का काम किया है जो पार्टी की हालत खराब मानकर सुस्त पड़े हुए थे। इस रैली के साथ राहुल गांधी ने 2024 की लड़ाई का प्रारंभ कर दिया है जिसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। इन मुद्दों पर कांग्रेस जनता का साथ पाने में कितना सफल हो पाएगी,यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *