भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल ने शोघी में विद्युत सब डिवीजन बंद करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान के जरिए वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने की।

दिनेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रही है,इसी कड़ी में पार्टी ने शोघी में जो विद्युत सब डिवीज़न भाजपा सरकार द्वारा खोला गया था जिससे 10,000 तक की आबादी लाभान्वित होनी थी उसको वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है,कांग्रेस सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का भाजपा कड़ा विरोध करती है और सरकार से इसे पुनः बहाल करने की मांग करती है।भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व की जय राम सरकार द्धारा खोले गए विभिन्न शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को डी-नोटिफाई करने का कार्य किया है,कांग्रेस सरकार के इन जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ भाजपा प्रदेश भर हस्ताक्षर अभियान चला रही है,इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण के शोघी में विरोध दर्ज किया गया सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनी,शोघी में बिजली बोर्ड के सब डिवीज़न को डी-नोटिफाई करने का सभी ने एक स्वर में विरोध जताया।

