ग्राम पंचायत टूटू मजठाई के राजकीय प्राथमिक पाठशाला,भरयाल में शिशु-मातृत्व मेले का आयोजन किया गया,इस मेले का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अंतर्गत माताओं को उनके शिशुओं द्वारा 3 साल की आयु पूर्ण होने पर प्री-नर्सरी कक्षाओं में सरकारी पाठशालाओं में दाखिले के लिए प्रेरित करना था।इस मेले का आयोजन पाठशाला की मुख्य अध्यापिका राधा वर्मा और उनकी सहयोगी अध्यापिका संतोष शर्मा द्वारा किया गया।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान,व अधिवक्ता बलराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले में शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर,अशोक कुमार शर्मा,खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी,माधुरी गेरा के अतिरिक्त पंचायत उप-प्रधान केशपा राम,वार्ड सदस्या कमलेश,सुनीता कश्यप,अनिता ठाकुर और कमला और स्थानीय वरिष्ठ नागरिक,शिव राम,उत्तम सिंह कश्यप और जमना देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पाठशाला की अध्यापिका,संतोष शर्मा ने बताया कि शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उन्हें साक्षर ही नहीं बल्कि व्यवहारिक,सृजनात्मक,मानसिक,भौतिक,रचनात्मक एवम् शारीरिक विकास का ज्ञान प्रदान करने के उद्देश से सरकार के निर्देशानुसार इस मेले का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मेले में स्थानीय शिशुओं और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भाग लिया और नन्हें शिशुओं,विद्यार्थियों और मातृशक्ति ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
स्थानीय प्रधान व अधिवक्ता,बलराज सिंह ने अपने संबोधन में इस मेले के उद्देश्यों की सराहना करते हुए पाठशाला की अध्यापिकाओं को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी,उन्होंने नन्हें मुन्ने शिशुओं और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पंचायत की ओर से 5,100 रुपए देने की घोषणा भी की ।
