हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर में अपने बेटे एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ मतदान किया।मतदान करने से पहले उन्होंने शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की।मतदान करने के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी लोग बहुत उत्साहित हैं और बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं,उन्होंने कहा कि हिमाचल में रिवाज नहीं सरकार बदलेगी।
