हिमाचल में रिवाज नहीं,सरकार बदलेगी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंंत्री आनंद शर्मा ने शनिवार को शिमला में ये बात कही।उन्होंने भराड़ी के कलेस्टन बूथ में मतदान करने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने पूरे राज्य का दौरा किया और इस दौरान जिस तरह का जोश और उत्साह लोगों में देखने को मिला,उससे प्रदेश में निश्चित तौर पर बदलाव होना तय है।आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में जो वायदा खिलाफी की,उसके खिलाफ मत पड़ा है।उन्होंने कहा कि ओल्ड पैंशन बहाली का मामला हिमाचल के साथ ही पूरे भारत में एक बड़ा मुद्दा है।इस मसले पर सरकार को संवेदनशील होना चाहिए और इसका निवारण करना चाहिए ताकि हिमाचल के साथ ही गुजरात और पूरे भारत में कर्मचारी संतुष्ठ हो।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओपीएस बहाली के लिए वचनबद्ध है,जो त्रुटियां पहले हुई हैं,उनसे सबक लेना चाहिए।आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों वर्ग की भावनाओं और तकलीफों को समझना चाहिए।एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और जहां चुनाव होते हैं,वहां एक रणनीति के तहत आप वोट काटने का काम करती है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
