जिला मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुर्सियां खाली रह गईं।अगर कुर्सियां भरी होतीं,तो प्रधानमंत्री जरूर आते। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली उपमंडल के टाहलीवाल में माफिया और गुंडाराज के खिलाफ हुंकार रैली के दौरान अपने संबोधन में कहीं।

मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि मंडी रैली के लिए एक लाख कुर्सियां लगाई गई थीं और बारिश के चलते प्रधानमंत्री नहीं आए।मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि रैली के दौरान कुर्सियां खाली रहीं और लोगों ने कुर्सियां उल्टी कर दीं। इससे साफ है कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जनता ने बता दिया कि ये जाने वाले लोग है।उन्होंने कहा कि बारिश तो बहाना है,रैली में भीड़ नहीं उमडऩे के चलते प्रधानमंत्री नहीं आए।उन्होंने कहा कि माना कि बारिश के चलते हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सकता। अगर प्रधानमंत्री ने आना होता तो वह हवाई जहाज में भी आ सकते थे।नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला शक्ति को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं की उपेक्षा की है और कांग्रेस इसकी भरपाई ब्याज सहित करेगी। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया है तो भाजपा पूछ रही है कि कहा से देंगे। मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप जाओ,कांग्रेस देकर बताएगी। नेता प्रतिपक्ष कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है। महिला शक्ति इस जीत में अहम रोल अदा करेगी।
