प्रदेश भाजपा सचिव,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल चौहान ने कहा कि पिछले कल 24 सिंतबर पड्ड़ल मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा विजय संकल्प रैली में युवाओं की भारी भीड़ देखकर कांग्रेस बौखला गई है और उनके बुजुर्ग नेता अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे है,पर युवा नेता दूर दूर तक कहीं दिखाई सुनाई नही दे रहे। उन्होंने कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए हिमाचल का युवा बधाई का पात्र है।इस रैली में जिस प्रकार युवाओं का जोश देखने को मिला है उससे यह निशचित हो गया है कि जिस प्रकार 2017 में भारी मतों से भाजपा चुनाव जीती थी उसी प्रकार भाजपा के रिवाज बदलने के नारे को हिमाचल की युवा शक्ति सही साबित कर रही है, कहा कि गर्व की बात है की एक मोर्चे की रैली में इतना जन सैलाब और उत्साह था।विशाल चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आप भाजपा की इस रैली से परेशान क्यों है।आप अपने संगठन की चिंता करिए और दम है तो इससे बड़ी रैली करके दिखाएं।रैली की सफलता का अदांजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कल पड्डल मैदान में भारी बारिश के बावजूद पैर रखने तक की जगह नहीं थी।ये भाजपा नही कह रही बल्कि पार्टी का सोशल मीडिया सामने दिखा रहा है।184k सोशल मीडिया ट्वीट्स के साथ एक नया इतिहास बनाया है इस रैली के hastag #hpyouthwithmodi जो इस रैली में प्रधानमन्त्री मोदी के युवा प्रेम का प्रतीक है।कहा कि कांग्रेस मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रही है जिसका कोई आधार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *