
हिमाचल विधानसभा चुनावों में टिकटों पर जल्द फैसला हो सकता है,स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है।21 सितंबर को होने वाली इस बैठक में तमाम नेता अब दिल्ली पहुंच रहे हैं। प्रदेश चुनाव समिति ने जो सिफारिशें पहली बैठक में दी हैं,उन पर स्क्रीनिंग कमेटी को अपनी राय के बाद फैसला करना है। स्क्रीनिंग कमेटी की सहमति मिलने के बाद टिकटें लगभग तय हो जाएंगी।
