कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस ने उतराखंड के मुख्यमंत्री धामी और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराया है और अब जयराम ठाकुर की बारी है।मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल के उप चुनावों विशेष कर मंडी संसदीय क्षेत्र में मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार मुंह के बल गिरी थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की टिपणी का जवाब देते हुए अलका लांबा ने कहा कि यह तो समय बताएगा कि कांग्रेस का तंबू लगेगा या नहीं,लेकिन भाजपा के तंबू को महंगाई और बेरोजगारी उखाड़ फेंकेगी।

अलका लांबा ने कहा कि मंडी जिला से दस सीटें भाजपा को मिलीं।इसके बाद ही जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनें,लेकिन मुख्यमंत्री को मंडी वालों के सवाल का जवाब देना होगा।उन्होंने उज्जवला योजना में स्मृति इरानी को सिंड्रेला ईरानी के नाम से तंज कसते हुए कहा कि महंगाई एक समय के लिए भाजपा के लिए डायन थी,अब डार्लिंग हो गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उज्ज्वला योजना से एक लाख 36 हजार महिलाओं को सिलेंडर वितरित किए गए थे। इस पर संसद में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि 2018.19 में 83177 ने उज्ज्वला योजना के सिलेंडर भरवाए गए और वर्ष 2021.22 में मात्र 9415 ने उज्ज्वला योजना के सिलेंडर भरवाए।इसका कारण केवल बढ़ती मंहगाई है।इस मौके पर शहरी अध्यक्ष अनिल सेन,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर,योगेश सैनी,राजेंद्र मोहन,योगराज,केशव नायक,आकाश शर्मा व प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
