हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 35 में प्रत्याशी बनाने को कांग्रेस ने नाम लगभग तय कर दिए हैं।प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में मंथन जारी है,और पार्टी कुछ सीटों पर जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है,नई दिल्ली में हुई राज्य चुनाव कमेटी की बैठक में मौजूदा विधायकों,राष्ट्रीय सचिवों और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को प्रत्याशी बनाने पर आम सहमति बनाते हुए इन सीटों के लिए पैनल की जगह सिर्फ एक-एक नाम हाईकमान को मंजूूरी के लिए भेजा है।33 सीटों पर राज्य कमेटी ने पैनल बनाए हैं। इन पैनल पर अब स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा होगी। फिर केंद्रीय चुनाव कमेटी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक हुई। इसमें पूर्व राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी शामिल हुए। प्रदेश के 33 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन के लिए राज्य कमेटी में काफी समय तक चर्चा हुई। दावेदारों की संख्या अधिक होने के चलते इन सीटों पर दो से तीन नामों के पैनल भेजे गए हैं। वहीं हमीरपुर से पांच लोगों का पैनल भेजा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बनने को शिमला शहरी सीट के लिए करीब 40 आवेदन हुए हैं। राज्य चुनाव कमेटी की बैठक में इस सीट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
जानकारी के मुताबिक टिकेट आवंटन के बाद पार्टी में डेमेज कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए,और इससे बचने के लिए एक एक कदम फूंक फूंक कर उठाया जा रहा है,ऐसे में कांग्रेस किसी भी सूरत में जल्द फैसला लेने से कतरा रही है,सू़त्रों के मुताबिक,नई दिल्ली में हुई बैठक में इन तमाम मुदों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद ही कुछ हल्कों की सीटों के लिए पैनल की जगह सिर्फ एक-एक नाम हाईकमान को मंजूूरी के लिए भेजा है।
