(संजीव ठाकुर)राजधानी दिल्ली:इस दौर में जहाँ ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नेकी की तस्वीरें डालकर सुकून पा लेते हैं,वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो सेवा के साथ-साथ डिजिटल दुनिया में भी जागरूकता फैला रहा है। नाम है –कमल तंवर,वे लगातार फेसबुक,लिंक्डइन और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट शेयर करते हैं,लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहते हैं “अच्छे कार्य हर किसी को करने चाहिए,एक छोटी मदद से बड़ा बदलाव आ सकता है।” उनके पेज ‘Kamal Tanwar’ पर लाखों फॉलोअर्स हैं,जहाँ नशा मुक्ति की कहानियाँ,गरीबों की मदद के वीडियो और इंसानियत की अपीलें वायरल हो रही हैं।यह उनकी सेवा का नया चेहरा है,जहाँ चुप्पी को आवाज़ मिली है,बीते रविवार दिल्ली के एक वृद्धाश्रम में उस वक्त हर किसी की आँखें नम हो गईं जब कमल तंवर खुद गाड़ी चलाकर एक नशे की लत में डूबे युवक को लेकर पहुँचे।काँपते हाथ-पैर,सूजी आँखें और टूटा हुआ जिस्म उस युवक की हालत देखकर कोई भी कन्नी काट सकता था,लेकिन कमल तंवर नहीं।नशा मुक्ति केंद्र में दाखिला,काउंसलर से बात,दवाइयाँ और फिर पुनर्वास केंद्र तक छोड़ना सब खुद किया।यह कोई पहला वाकया नहीं,बल्कि उनकी जिंदगी का रोज का हिस्सा है,और अब यह पूरी घटना उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की,ताकि और लोग आगे आएँ और खुद भी ऐसे कदम उठाएँ,लोग बताते हैं रात के 2 बजे फोन बजा कि कहीं सड़क पर कोई बुजुर्ग बेहोश पड़े हैं,तो बिना सोचे कमल तंवर निकल पड़ते हैं।भूखा बच्चा रो रहा हो,कोई औरत परेशान हो,कोई नशेड़ी जान देना चाहता हो,दिन हो या रात,त्योहार हो या छुट्टी,उनके लिए कोई फर्क नहीं पड़ता। 24 घंटे,7 दिन,365 दिन बस मदद के लिए तैयार।उनके यूट्यूब चैनल पर ऐसे ही वीडियो हैं,जहाँ वे कहते हैं,”सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं,बल्कि अच्छाई फैलाने के लिए भी है।एक पोस्ट से हजारों जिंदगियाँ बदल सकती हैं,जब उनसे पूछा गया कि इतना कुछ करते हो,थकते नहीं? तो मुस्कुराते हुए बोले,थकान तो तब होती है जब हम अच्छाई का मौका चूक जाते हैं।जो सामने दिख रहा है,उसे ठीक करना मेरा धर्म है,सोशल मीडिया पर पोस्ट करता हूँ ताकि आप भी जुड़ें और प्रेरित हों।बस इतना चाहता हूँ कि हर इंसान एक-दूसरे के लिए एक कदम बढ़ाए,आज कमल तंवर सैकड़ों लोगों की जिंदगी में उम्मीद की लौ बन चुके हैं।नशा छुड़वाया,बेसहारा बच्चों को स्कूल पहुँचाया,बुजुर्गों को आश्रम में सम्मान दिलाया,भूखों को रोटी दी और अब सोशल मीडिया के जरिए लाखों को अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।उनके लिंक्डइन पर हैशटैग #humanity और #help के साथ पोस्ट्स हैं,जो कहते हैं “बिना पैर के ज़िन्दगी में सब कुछ बोझ लगने लगा था,लेकिन हमने कोशिश की। आप भी करें।यह सब बिना किसी शोर के,लेकिन अब लाखों की आवाज़ के साथ,ऐसे लोग ही तो हैं जो चुपचाप इस कलियुग को स्वर्ग बनाने की कोशिश कर रहे हैं,कमल तंवर अकेले नहीं चल सकते,अगर आप में भी समाज और मानव सेवा की ललक हैं,तो आज एक कदम बढ़ाइए।उनके सोशल मीडिया को फॉलो कीजिए,प्रेरणा लीजिए,क्योंकि अभी भी वक्त है इंसानियत को बचाने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *