
धर्मशाला:पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने सरकार की युवा विरोधी जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए।विधानसभा के बाहर हुए इस प्रदर्शन में सरकार से जॉब ट्रेनी पॉलिसी को बंद करने की मांग उठाई गई।इस दौरान सरकार से पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी पूरी करने सहित जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी वापस लेने,युवाओं को रोजगार देने और स्वावलंबन योजना को बहाल करने की मांग उठाई।
