
युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डाॅ.हंसराज की अग्रिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई।इस दौरान अदालत में फैसला सुरक्षित रख दिया है और विधायक की अग्रिम जमानत 27 नवम्बर तक बढ़ा दी है।अदालत में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं।

इस दाैरान अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच लंबी बहस चली।विधायक हंसराज के अधिवक्ता अजय कोचर ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसले को सुरक्षित रख दिया है।अब अग्रिम जमानत पर अंतिम सुनवाई 27 नवम्बर को होगी।उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष ने अदालत के समक्ष सभी तथ्यों को स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया है और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

