
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस आलाकमान को आड़े हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि जिस आत्मविश्वास और दम के साथ कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दौरान झूठी गारंटियां देकर हिमाचल में लोगों के वोटों पर डाका डाला था।आज तीन साल बीतने के बाद भी उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है।प्रियंका गांधी खुद हिमाचल प्रदेश आईं और रिज मैदान पर सरकारी कार्यक्रम के नाम पर राजनीतिक बयानबाजी की,लेकिन एक बार भी अपनी ही दी हुई गारंटियों के बारे में सरकार से एक प्रश्न नहीं पूछा।प्रदेश के लोग इंतजार कर रहे थे,जिन लोगों ने तीन साल पहले गारंटियां दी थी,आज वह उनके हिसाब भी देंगे,लेकिन सभी नेता सिर्फ इधर-उधर की बात करके चले गए।सरकारी मंच को राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी,जबकि हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए जो कुछ भी हुआ है वह केंद्र सरकार की मदद से ही संभव हुआ है।जयराम ठाकुर ने कहा कि रिज पर सरकारी कार्यक्रम के नाम पर राजनीतिक कार्यक्रम किए गए।रिज की अपनी एक गरिमा है और वहां पर प्रधानमंत्री के अलावा किसी को भी राजनीतिक रैली करने की इजाजत नहीं है।अगर यह सरकारी कार्यक्रम था,तो इस मंच पर सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होना था,लेकिन मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के आला कमान ने भी इस मंच का उपयोग झूठ बोलने के लिए किया।