
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शिमला पहुंचे।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू,स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी का शिमला पहुंचने पर स्वागत किया।राहुल गांधी ने चंडीगढ़ से उड़ान भरी और हेलिकॉप्टर से शिमला के अन्नाडेल पहुंचे।दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर उनका काफिला अन्नाडेल से सड़क मार्ग होते हुए छराबड़ा की ओर रवाना हुआ।अन्नाडेल में मुख्यमंत्री सुक्खू,स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।सूत्रों के अनुसार,प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के भी जल्द ही शिमला पहुंचने की संभावना है।राहुल गांधी के इस निजी दौरे को लेकर खबर है कि वह अपनी मां और बहन के साथ छराबड़ा में एक या दो दिन रुक सकते हैं।