
शिमला,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में बनी और उस सरकार को बनाने के लिए केंद्रीय स्तर से प्रियंका गांधी अपनी पूरी टोली के साथ हिमाचल में आई।प्रियंका गांधी ने गारंटियां दी,हर मंच पर ज़ोर से कहा”पहली कैबिनेट कांग्रेस सरकार की आने दो उसमें हम युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी और पांच लाख रोजगार देंगे,18 साल से ऊपर की हर बहन को 1500 रु देंगे,आज तीन साल बीतने के बाद दोबारा से हिमाचल के ऐतिहासिक रिज मैदान पर कांग्रेस के सभी नेता इकट्ठे हुए पर गारंटियों पर एक भी बात का जवाब नहीं दिया।झूठ बोलकर वोट चोरी करने वाले आज गारंटीयों पर मौन रहे,मंच से एक भी किए गए वादे के बारे में बात नहीं हुई।तीन साल बाद सोनिया प्रियंका मंच पर आए और अपनी दी गई गारंटीयों के बारे में मौन रहे।उन्होंने कहा कि 3 साल में प्रदेश में एक भी सरकारी नौकरी नहीं मिली जो कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट में मिलने वाली थी।हिमाचल प्रदेश की 28 लाख बहनों को 1500 रु मिलने वाला थे,किसानों का 100 रु प्रति लीटर दूध बिकने वाला था,100 रु किलो गोबर बिकने वाला था,300 यूनिट बिजली फ्री मिलने वाली थी,पानी फ्री मिलने वाला था,लेकिन तीन साल के कार्यकाल में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई।तीन साल में कांग्रेस सरकार ने केवल और केवल पीएम मोदी और बीजेपी को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया।हिमाचल की जनता फिर सवाल करती है कि तीन साल के बाद आकर आप केवल बीजेपी को गाली देकर के चले गए।हिमाचल की जनता एक लाख सरकारी नौकरी,पांच लाख रोजगार,पहली कैबिनेट में ढूंढ रही थी और 28 लाख बहनों का कर्ज 48000 प्रति बहन के हिसाब से कांग्रेस सरकार पर चढ़ा गया है,उसका जवाब हिमाचल की जनता आपसे मांगती है।
