जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी बारिश से भूस्खलन हो गया। हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है,जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है।अर्द्धकुंवारी के पास बुए भूस्खलन ने यात्रा मार्ग को प्रभावित कर दिया है।राहत एवं बचाव कार्य जारी है।भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में ढेर हो गया है।आशंका है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं।सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है।जम्मू में ओवरब्रिज ढह गए हैं,बिजली लाइन और मोबाइल टावरों को नुकसान हुआ है।तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन के बाद यात्रा को रोक दिया गया है।

सीएम ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लगातार बारिश के मद्देनजर जम्मू में बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की।उन्होंने अधिकारियों को हाई अलर्ट बनाए रखने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की मौत पर उपराज्यपाल ने जताया दुख:लगातार भारी बारिश और भूस्खलन में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की मौत पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है।उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है।सभी जिलों में आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और जिला अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैनात किया गया है।सभी से सुरक्षित रहने,परामर्शों का पालन करने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *