नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाना,झूठे वायदे करके लोगों का वोट ले लेना और सरकार बनने के बाद अपनी गारंटियों से मुकर जाना वोटों की चोरी होती है।उन्होंने कहा कांग्रेस इसमें मास्टर है।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वोट चोरी का ज्वलंत उदाहरण है,जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने खुलेआम आकर दस गारंटियां दी थीं।जयराम ठाकुर ने कहा कि उसके बाद देश भर से कांग्रेस के प्रवक्ताओं की फौज और हिमाचल के छोटे-बड़े नेता गली-चौराहे पर जाकर कहते रहे और पहली कैबिनेट में ही गारंटियों को लागू करने की कसमें खाते रहे।पूर्व सीएम ने कहा कि गारंटियों को पूरा न करने के बजाय आज के तर्क और बयान सुनकर तरस आता है कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाला व्यक्ति इतना बड़ा झूठ कैसे बोल सकता है।जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन गारंटियों के नाम पर कांग्रेस हिमाचल में सत्ता में आई थी।अढ़ाई साल में सुक्खू सरकार ने उन सभी गारंटियों के उलट ही काम किया।पांच लाख युवाओं को रोजगार,पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी जैसे लोक लुभावने वादे करने वाली पार्टी जब सरकार में आती है,तो डेढ़ लाख से ज्यादा पद खत्म कर देती है,15000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल देती है,हजारों पदों पर चली हुई भर्तियों को रोक देती है,300 यूनिट बिजली देने का वादा करके सत्ता में आने वाली सरकार पहले से मिल रही 125 यूनिट बिजली की सुविधा खत्म कर देती है और सबसिडी भी खत्म कर देती है।जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को 1500 देने की गारंटी हिमाचल की राजनीति में बोला गया सबसे बड़ा झूठ साबित हुआ है।युवाओं को स्टार्टअप फंड देने का वादा करने वाली सरकार पहले से चली आ रही स्वावलंबन योजना को बंद कर देती है,100 रुपए में दूध खरीदने की गारंटी देने वाली सरकार किसानों को समय से दूध के खरीद मूल्य का भुगतान भी नहीं करती है।हिमाचल प्रदेश के लोगों को 10 झूठी गारंटियां देकर उनके वोट चोरी करने के लिए कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *