राजधानी शिमला में उस समय हड़कंप मच गया,जब नामी स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए,शनिवार को छात्रों को आउटिंग के लिए स्कूल से बाहर ले जाया जाता है,इसके बाद जब तय समय पर तीन बच्चे नहीं लौटे तो आनन-फानन में मामले की शिकायत पुलिस से की गई।पुलिस ने तुरंत शहर की मुख्य जगहों पर लगे सीसीट खंगाले,करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद सुराग मिला तो कोटखाई के चैथला गांव से छात्रों को सुरक्षित तरीके से बरामद कर लिया गया,इसी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

शिमला पुलिस के मुताबिक,शहर के नामी स्कूल के तीन 11 साल के छात्र 9 अगस्त को लापता हो गए थे,जांच-पड़ताल के दौरान एक संदिग्ध वाहन को लेकर इनपुट मिला था,जिसके बाद मौके पर टीम ने पहुंचकर तलाशी ली और करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के साथ चैथला के रहने वाले सुमित सूद नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया गया और बच्चों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लापता स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिक्षा मंत्री ने शिमला पुलिस को दी बधाई:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला के निजी स्कूल से लापता तीन स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिमला पुलिस की प्रशंसा की और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि 24 घंटे के भीतर ही शिमला पुलिस ने लापता तीनों बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी और उनकी जांच टीम ने बेहतरीन कार्य किया है।शिमला पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए विभिन्न टीमों का गठन करके सही दिशा में जांच को आगे बढ़ाया और बच्चों को ढूंढ निकाला।शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावको को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि अभिभावको को भी प्रदेश सरकार और शिमला पुलिस पर पूरा भरोसा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *