
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनसेवा और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।बता दें,रविवार को लता मंगेशकर कला केंद्र,समूर कला में विधायक विवेक शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधायक विवेक शर्मा और उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।उन्होंने विधायक की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विवेक शर्मा की पत्नी मृदु शर्मा सहित परिवारजन उपस्थित रहे।विधायक की कार्यशैली की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की प्रगति और जनता की भलाई के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं,जो अनुकरणीय है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
