
हिमाचल प्रदेश में रात से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।कई जिलों में शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का फैसला लिया गया है।शिमला शहर के कई स्कूलों में आज अवकाश रहेगा,इसके साथ ही ठियोग,चौपाल,कुमारसैन डिवीजन में भी आज शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।भारी बारिश के दृष्टिगत सोलन जिले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों,कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी को नियत समय पर अपने-अपने कार्यालय पहुंचना होगा।

