भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विजयी हुए हैं।अनुराग ठाकुर यहां से पांचवीं बार सांसद चुने जा चुके हैं।उनकी लोकप्रियता और विकास कार्यों के कारण उन्हें लगातार इस क्षेत्र से समर्थन मिलता रहा है।अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को 182357 मतों से हराया।बता दें कि अनुराग ठाकुर ने 607068 मत हासिल किए व सतपाल रायजादा को 424711 मत प्राप्त हुए।भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा हमरीपुर संसदीय क्षेत्र से 10 और प्रत्याशी मैदान में थे,वहीं 5178 लोगों ने नोटा को चुना। अनुराग ठाकुर की इस जीत से भाजपा को क्षेत्र में मजबूती मिली है।उनकी इस जीत ने उन्हें पार्टी में और भी अधिक प्रभावशाली बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *