
बीते दिनों जिला बिलासपुर के पंजाब सीमा से सटे गांव दबट में महिलाओं के साथ हुई स्नेचिंग के मामले में पकड़े गए युवक नशेड़ी न होकर पेशेवर अपराधी निकले हैं।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पटियाला के इस गिरोह पर और भी कई राज्यों में स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।पता चला है कि पकड़ा गया यह गिरोह स्नेचिंग का ही काम करता था। हरियाणा के कुरुक्षेत्र,पिहोवा और पंजाब के समाणा में भी इस गिरोह पर महिलाओं के गहने छीनने के आरोप हैं। तलाशी में इनकी गाड़ी से दो अलग-अलग नंबर प्लेट्स भी बरामद हुईं हैं।कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नेचिंग का काम पूरा हो जाने के बाद पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए ये लोग गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देते थे।इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस भी शनिवार को पुलिस थाना कोट पहुंची और उनके राज्य में दर्ज मामलों पर आरोपियों से पूछताछ की।जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र में भी इन लोगों ने ठीक इसी तर्ज पर खेतों में काम कर रही दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर उनके गहने लूट लिए थे।
