
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओकओवर में मंत्रियों संग बैठक करके चुनावी रणनीति बनाई।बैठक के दौरान लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई,साथ ही लोकसभा की दो सीटों एवं विधानसभा उपचुनाव की तीन सीटों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करने को कहा।बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।मुख्यमंत्री का आज लाहौल-स्पीति के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है।अपने दौरे के दौरान वह स्थानीय स्तर पर बैठक में हिस्सा लेंगे।ऐसे में वह उपचुनाव में पार्टी की तरफ से उतारे जाने वाले प्रत्याशी को लेकर भी फीडबैक लेंगे।यहां से कांग्रेस पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डाॅ.रामलाल मारकंडा के चुनाव मैदान में उतारने के विकल्प पर भी विचार कर रही है,लेकिन इसको लेकर अंतिम निर्णय संगठनात्मक स्तर पर चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।डाॅ.मारकंडा भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।उन्होंने इस स्थिति में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने की बात भी कही है।
