
Himachal Pardesh में अब लोकसभा चुनाव के साथ 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होंगे।प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह (देहरा),केएल ठाकुर (नालागढ़) और आशीष शर्मा (हमीरपुर) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।अब कांग्रेस के 6 बागी एवं इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायक भाजपा टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे।ये तीनों निर्दलीय विधायक सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दिल्ली से विशेष चार्टर विमान के माध्यम से शिमला पहुंचे तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।कांग्रेस के 6 बागियों सुधीर शर्मा,राजेंद्र राणा,रवि ठाकुर,इंद्रदत्त लखनपाल,देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया है।इस प्रक्रिया के पूरा होते ही कांग्रेस के 6 बागियों के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायक होशयार सिंह,केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा भाजपा में शामिल होंगे।
