
CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राजीव भवन में संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखे निशाने साधे। सीएम सुक्खू ने कहा कि जब-जब लोकसभा के चुनाव आते हैं तो भाजपा भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी सरकार बनाने के प्रयासों में जुट जाती है।इसी कड़ी में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है जो लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है।इस बैंक खाते में दान के द्वारा जुटाई गई और कार्यकर्ताओं के मैंबरशिप के माध्यम से जुटाई गई राशि जमा की जाती है लेकिन चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स ने कार्रवाई करते हुए बैंक खाते को सीज कर दिया है जो राजनीतिक रूप से ठीक नहीं है।चुनावों के वक्त इस प्रकार के हथकंडे नहीं अपनाने चाहिए।ऐसे हथकड़ों का एकमात्र उद्देश्य है कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए फंड न मिल सके।उन्होंने कहा कि जो खर्चा कांग्रेस ने प्रत्याशियों के ऊपर या प्रचार-प्रसार पर खर्च करना है,उस पर इस प्रकार का प्रतिबंध लगाना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है और कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।सीएम सुक्खू ने कहा कि इस प्रकार के राजनीतिक सोच से न तो पार्टी पर दबाव डाला जा सकता है और न ही पार्टी इस प्रकार के हथकंडों से घबराने वाली है।उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमैंट वालों को भी थोड़ा-सा ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी बैंक खाते में पैसा होता है,उसमें जमा पाई-पाई का हिसाब पार्टी देती है तथा हर साल रिटर्न भरी जाती है।उन्होंने कहा कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर भाजपा अपनी जो राजनीतिक रोटियां सेंकने चाहती है,वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
