Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है।दिल्ली से लेकर शिमला तक पार्टी कार्यकर्ता इस पुरे घटनाक्रम के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं,राजधानी शिमला में भी पार्टी की राज्य ईकाई ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन का आयोजन कर अपना विरोध जताया।इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले।आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित हार को देख भाजपा बौखलाहट में है,ऐसे में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करते हुए आप नेताओं को बारी-बारी जेल में डालने के लिए षडयंत्र रचे जा रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को डरा धमका कर या केंद्रीय जांच एजैंसियों के छापे डलवा कर भाजपा में शामिल होने को लेकर दबाव डाल रही है।यह न केवल एक लोकतंत्र की हत्या है बल्कि संविधान की भी हत्या है।सुरजीत ठाकुर ने कहा कि इलैक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर लूट करने वाली केंद्र सरकार को अपने घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो हथकंडे अपना रही है,वह उस पर ही आने वाले समय में भारी पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *