
प्रदेश के 9 जिलों में पल्स पोलियो अभियान का आगाज स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने शिमला से किया। उन्होंने नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई।तीन जिलों लाहौल-स्पीति,किन्नौर और चंबा के पांगी इलाकों में भारी बर्फबारी व शीतलहर के कारण पोलियो अभियान स्थगित किया गया है।यहां पर अब 7 अप्रैल से अभियान चलाया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.शांडिल ने भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए देश के स्वास्थ्य तथा चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में 10,963 दलों द्वारा 5870 केंद्रों में 5,90,600 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है।

आगामी दो दिन सोमवार और मंगलवार को भी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वंचित रह गए नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाएंगे और इस दौरान खासतौर पर प्रवासी मजदूरों के नौनिहालों को खोजकर उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया है लेकिन हमारे पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले होने के कारण नियमित अन्तराल में प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाना महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को इस अभियान के तहत कवर करने के लिए उनके घर द्वार के समीप विभिन्न पोलियो टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं।सरकार टीकाकरण अभियान में छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए घर-घर जाकर भी अभियान आरंभ करेगी।उन्होंने कहा कि बर्फबारी तथा शीतलहर के कारण लाहौल-स्पीति,किन्नौर तथा जिला चंबा के पांगी में 7 अप्रैल से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। शिमला जिला में अभियान के तहत 48,068 नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई गई।
