
Shimla के उपनगर टुटू क्षेत्र में एपीएमसी की नई सब्जी मंडी बनकर तैयार हो गई है।अगले माह से मंडी में कारोबार शुरू कर दिया जाएगा।4.80 करोड़ से तैयार की गई इस मंडी से 12 पंचायतों के किसानों को लाभ होगा।इसमें रामपुर क्योंथल,मजठाई,धमून,बागी,चायली,गिरब खुर्द,बायचड़ी, बढई,जलेले,थड़ी,चनोग,दुधालटी पंचायतें शामिल हैं।इन पंचायतों के किसानों को अपनी सब्जियां बेचने के लिए शिमला ढली सब्जी मंडी या सोलन मंडी आने की जरूरत नहीं रहेगी।अब यह किसान अगले माह से यहां पर अपनी सब्जियां बेचने के लिए ला सकते हैं।यहां पर परचून में ही कारोबार किया जाएगा।मंडी में आठ दुकानें और दो हॉल बनाए हैं।इसके अलावा दो आवास,बोली लगाने के लिए एक ऑक्शन प्लेट फार्म और चार शौचालय बनाए गए हैं।यहां पर आठ आढ़ती कारोबार करेंगें।टुटू सब्जी मंडी का कार्य 16 जुलाई 2022 को शुरू हुआ था।अब मंडी का कार्य अपने अंतिम चर्ण में है।
