
रोटरी क्लब शिमला के चाइल्ड हार्टलाइन परियोजना के तहत पहली सर्जरी हुई है।आरटीएन डॉ़ सुधीर मेहता और आईजीएमसी शिमला सीटीवीएस की टीम ने यह ऑपरेशन किया।इस परियोजना के तहत पहली सर्जरी 11 वर्ष के किशोर साई की हुई।इसके दिल में 23 मिमी का छेद था।रोटरी क्लब शिमला ने हाल ही में अपनी रोटरी शिमला चाइल्ड हार्ट लाइन परियोजना की शुरुआत की है।इस परियोजना के तहत 16 साल की उम्र तक के सभी बच्चे जिन्हें हृदय रोग है उनका उपचार क्लब करवा रहा है।रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित पाल सूद ने बताया कि यदि ऐसे कोई भी बच्चे हो जिसे दिल का रोग है वह रोटरी क्लब से संपर्क कर सकते हैं।पहली हृदय सर्जरी को आरटीएन डॉ सुधीर मेहता और आईजीएमसी शिमला सीटीवीएस में उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।ऑपरेशन के लिए भुगतान आईजीएमसी के डॉक्टरों की उपस्थिति में लड़के के पिता को दिया गया था।लड़के के लिए मेडिसिन भी रोटरी शिमला द्वारा खरीदी गई,क्लब के सदस्यों ने लोगों से आह्वाहन किया है की जो बच्चे दिल की समस्या से जूझ रहे हैं और वित्तीय बाधाओं के कारण इलाज नहीं कर पा रहे तो रोटरी क्लब शिमला को सूचित कर सकते हैं जो इलाज के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे।गौर हो कि क्लब द्वारा मानवता की सेवा में कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए क्लब के तमाम सदस्य बधाई के पात्र है।
