Himachal Pradesh BJP की ओर से आरोप लगाया गया है कि प्रदेश सरकार के मंत्री अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा,बलबीर वर्मा और विवेक शर्मा ने यहां जारी संयुक्त बयान में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आपदा के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जमीनी स्तर पर जनता का दुःख दर्द सांझा करते नजर आए।इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेता गायब थे।भाजपा नेताओं ने भी आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक की और माकूल धनराशि सरकार को उपलब्ध करवाई।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री सिर्फ केंद्र सरकार को कोस रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरी दे रही है,ऐसे में यदि केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश आकर नियुक्ति पत्र बांटते हैं तो सरकार को इसकी तकलीफ होती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो सत्ता में आने के लिए प्रदेश के युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगा।इसी तरह महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने,बागवानों को फलों के दाम खुद तय करने तथा आम आदमी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही,जो झूठी निकली।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 10 गारंटियां महज चुनाव जीतने के लिए जनता को भ्रमित करने का षड्यंत्र था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *