The news click

Shimla:केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर हिमाचल प्रदेश भाजपा ने शिमला के पीटरहॉफ में सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तियों की मीट का आयोजन किया।बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया विभाग के संयोजक पुनीत शर्मा द्वारा की गई।बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल,संगठन महामंत्री सिद्धार्थन,पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप में उपस्थित रहे।डा.राजीव बिंदल ने सभी सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों का टोपी व शॉल देकर बैठक में स्वागत किया।इस दौरान भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी संजय टंडन व प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर है और प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते है।मोदी सरकार ने भारतीय नागरिकों को विश्व में अलग पहचान दिलाने का काम किया। भाजपा नेताओं ने कहा की विपक्ष की आदत विरोध करना है और बिना मतलब से विपक्ष विरोध करता है।टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य सभी का कल्याण और भलाई है। ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत घर का आकार 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है।यूनिट सहायता 70/75 हजार से बढ़ाकर 1.20/1.30 लाख कर दी गई है और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के लिए 12000 रुपए की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा किया गया था।आज ग्रामीण लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आज तक 2.55 करोड़ों घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आज नौ वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इसके लिए समस्त प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में पहली जून से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान 30 जून तक चलेगा।इस अभियान में केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए भाजपा ने पहले ही तैयारियां कर ली है।प्रदेश,जिला व मंडलस्तर पर भाजपा ने इसके लिए टीमों का गठन कर दिया है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *