हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना बेलगाम होने लगा है। शुक्रवार को एक साथ 100 मामले पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कोरोना की टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देशों के बाद 1448 सैंपलों की जांच में यह 100 मामले नए आए हैं,जिसमें सर्वाधिक जिला शिमला में 33 और उसके बाद मंडी में 22 मामले नए आए हैं।प्रदेश में 1140 रैंडम एंटीजन टैस्टिंग (रैट),297 आरटी-पीसीआर और 11 टैस्ट ट्रू नॉट के किए गए हैं। प्रदेश में मंडी, शिमला,सोलन व कांगड़ा में सर्वाधिक एक्टिव केस चले हुए हैं।नए आए मामलों में बिलासपुर में 3,चम्बा में 1, हमीरपुर में 14,कांगड़ा में 22,किन्नौर में 2,कुल्लू में 1,मंडी में 18,शिमला में 33, सोलन में 6 मामले नए आए हैं जबकि 31 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।एक्टिव चल रहे 354 मामलों में बिलासपुर,चम्बा,किन्नौर व कुल्लू में 10-10, हमीरपुर में 27,कांगड़ा में 51,लाहौल-स्पीति में 2, मंडी में 79,शिमला में 77,सिरमौर में 14, सोलन में 60 व ऊना में 4 मामले शामिल हैं।कोविड के अब तक राज्य में 3,13,339 मामले सामने आए हैं,जिसमें से 3,08,770 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं,लेकिन 4194 लोगों को इस बीमारी से जान भी गंवानी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *