हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा•आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल फोबिया से ग्रस्त होने की बात करते हुए कहा कि देश में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर उन्हें झूठे केस बना कर तंग करने का आरोप लगाया है।डा•आजाद ने कहा कि राहुल आज देश में महिलाओं,मजदूरों,बंचितों और गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस वजह से राहुल गांधी से भाजपा डर गई है और उनको राजनीतिक हाशिए पर धकेल रही है लेकिन राहुल गांधी तप कर निकलेंगे और भाजपा व भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेंगे।डा•आजाद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को भाजपा व मोदी के राज में फैले अंधकार,भाई-भतीजावाद व पक्षपातपूर्ण नीतियों से झूटकारा दिलायेगी।
