
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान का खंडन किया है जिसमे उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा पेंशन बहाली को केवल घोषणा मात्र करार दिया है,मीडिया को जारी एक बयान में बलदेव ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को मालूम होना चाहिए कि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु की सरकार ने अपनी पहली ही केबिनेट बैठक मे पेंशन बहाली को मंजूरी देकर ये साबित कर दिया है कि काँग्रेस सरकार कर्मचारी हितेषी है और कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा कृतसंकल्प रही है,बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने कर्मचारियों के देय एरियर का भुगतान भी कुछ समय बाद करने का वायदा किया है,उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत पूर्व भाजपा सरकार हमेशा से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम करती रही और जब कर्मचारी अपनी पेंशन बहाली को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम के पास गए तो कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई गयी और उनपर झुटे केस बनाये गए।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पैंशन देने के लिए भी कमेटी गठित कर 30 दिन मे कमेटी को रिपोर्ट सौपने को कहा है और शीघ्र ही पात्र महिलाओं को भी 1500 रुपये पेंशन दी जायेगी। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आम जनमानस के लिए अपने शुरुआती कार्यकाल मे ही जो शानदार कदम उठाए हैं उससे भाजपा नेता बौखला गए है और बौखलाहट के चलते अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है ।बलदेव ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अनाथ बच्चो जिनके मां बाप नही या उनका पालन पोषण कोई और कर रहा है को सुखाश्रय योजना शुरू कर एक महान कार्य किया है साथ मे उनको त्योहारों में विशेष बोनस की घोषणा भी की है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है,उन्होंने कहा कि इतना ही नही वर्तमान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधीशों को निर्देश दिए है कि सर्दी के मौसम में कोई भी गरीब फूटपाथ पर न सोए ऐसा सुनिश्चित किया जाए और उनको कम्बल और बिस्तर जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जाए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गो और दिव्यांगों को मौसम के अनुसार कपड़े बिस्तर खरीदने के लिए प्रतिवर्ष विशेष भत्ता देने की घोषणा भी की है जिससे ये साबित होता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खु बुजुर्गों के लिए कितना सम्मान रखते है,बलदेव ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत पूर्व मुख्यमंत्री पांच साल तक समाज के हर वर्ग को नजरअंदाज करते रहे और अब जब जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर किया ऐसे में भाजपा बौखलाहट मे जनहित के हर निर्णय को झूठा बता रही है ।बलदेव ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार पूरे पांच वर्ष कर्जो पे कर्जे लेती रही और कर्ज के पैसों को अपने ऐशो आराम पर लगाती रही यंहा तक कि कर्जे की ब्याज तक नही दी और अब जब सुखविंदर सिंह सूक्खु दिन रात आम जनमानस की भलाई के काम मे जुट गए है तो भाजपा नेता उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे है जो निंदनीय है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय काँग्रेस ने 10 गारंटिया दी थी और अब जब जनता ने सत्ता सौपी है तो मुख्यमंत्री हर जनहित के कार्य और गारंटियों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं।
