
शिमला के कृष्णानगर में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय गदर नामक युवक अपने कमरे में सोने चला गया था और गत रात उसने पंखे से फंदा लगा लिया।सुबह युवक को फंदे पर लटकते देखा तो परिजनोंं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा,जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।एसपी मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि इस मामले में पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
