
हमीरपुर शहर में लावारिस कुत्तों ने दो साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला।इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।बच्ची की पहचान किरण (02) पुत्री लखन निवासी गांव भगत नगर,होशियारपुर (पंजाब)के रूप में हुई है।बच्ची माता-पिता के साथ वार्ड नंबर आठ नया नगर हमीरपुर में रहती थी।उसके माता-पिता नगर परिषद हमीरपुर में सफाई कर्मचारी हैं।वह ठेकेदार के अधीन डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने का काम करते हैं।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।बच्ची के पिता लखन ने बताया कि वह वीरवार रात अपनी झोपड़ी में थे।पत्नी खाना बना रही थी।वह भी किसी काम में व्यस्त थे।इस दौरान दो साल की बेटी झोपड़ी के बाहर खेल रही थी।इतने में वहां झुंड में बड़ी संख्या में कुत्ते पहुंच गए,जो बच्ची को घसीटते हुए झाड़ियों की तरफ ले गए।कुत्तों के शोर की वजह से परिजन बच्ची के चिल्लाने की आवाज नहीं सुन पाए।
जब काफी देर तक बच्ची झोपड़ी के भीतर नहीं आई तो उन्होंने तलाश शुरू की।काफी देर के बाद झाड़ियों के पास देखा तो कुत्ते बच्ची के शरीर को नोंच रहे थे। परिजनों ने शोर मचाया तो कुत्ते वहां से भाग गए,लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था।बाद में इसकी सूचना हमीरपुर पुलिस को दी गई।पुलिस ने जांच शुरू की।उधर,एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि वार्ड नंबर आठ में कुत्तों ने एक दो वर्षीय बच्ची को मार डाला है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
