
(संजीव ठाकुर) कांगड़ा/नूरपुर:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नूरपुर ज़िला पुलिस ने बड़ी सफलता दर्ज की है।पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने जसूर क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली,जिसमें उनके कब्जे से कुल 710 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई,पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान जिन दो व्यक्तियों को पकड़ा गया उनकी पहचान सोम राज पुत्र अनिल कुमार,निवासी गांव झिकली भरमौली,डाक भडवार,तहसील नूरपुर,जिला कांगड़ा (हि.प्र.)तथा रघुवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह,निवासी गांव एवं डाक कोटपलाहड़ी,तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) के रूप में हुई।बरामद की गई अफ़ीम को कब्जे में लेकर मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया,पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ ND&PS Act की धारा 18 व 29 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि अफ़ीम की सप्लाई कहां से हुई और इसका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है,नूरपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशे के फैलाव को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को इस अभिशाप से मुक्त किया जा सके।
